The Power of Ganesh Vandana Lyrics: A Comprehensive Guide
Lets Discover the top 10 Ganesh Vandana Lyrics In this Post. Ganesh Vandana is a devotional practice in Hinduism that involves hymns, chants, and prayers dedicated to Lord Ganesh, the elephant-headed deity. Revered as the remover of obstacles (Vignaharta Ganesh) and the bestower of knowledge and wisdom, Ganesh is worshipped at the beginning of any new venture, be it a personal endeavor, a creative pursuit, or a significant life event.
Who is Parent of Ganesh Ji?
- Father: Lord Shiva, the destroyer and one of the Trimurti (the holy trinity), is Ganesha’s father.
- Mother: Goddess Parvati, the divine consort of Lord Shiva, is Ganesha’s mother.
गणेश वंदना हिंदी – 1(Ganesh Vandana Lyrics)
गणपति सिद्ध गणेश को बार-बार प्रणाम | जिनके बिना ना होवे मुक्ति जिनके बिना अधूरे काम ||
जिनके बिना अधूरी शिक्षा जिनके बिना अधूरे ज्ञान | ऐसे सिद्ध गणेश को पूजे सकल निधान ||
प्रभु जी बार-बार प्रणाम, प्रभु जी बार-बार प्रणाम ||
रिद्धि-सिद्धि ज्ञान के दाता मंगल करण तिहारो नाम | सिमरन-सिमरन जो स्मरण करता, सुख पावे वो चारो धाम ||
नाम तिहारो संकट काटे, हर मुश्किल करे आसान | ज्योति तेरे नाम की रोशन करे जहाँ ||
प्रभु जी बार-बार प्रणाम, प्रभु जी बार-बार प्रणाम ||
ऐसे सिद्ध गणेश को पूजे सकल निधान || प्रभु जी बार-बार प्रणाम, प्रभु जी बार-बार प्रणाम ||
गणेश वंदना हिंदी – 2 (Ganesh Vandana Lyrics)
गजाननं भूत गणादि सेवितं, कपित्थ जम्बू फल चारू भक्षणम् ।
उमासुतं शोक विनाशकारकम्, नमामि विघ्नेश्वर पाद पंकजम् ॥
मंत्र का मूल रूप:
गजाननं भूतगणाधिसेवितं, कपित्थजम्बूफलचारुभक्षणम् ।
उमासुतं शोकविनाशकारकम्न, मामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम् ॥
गणेश वंदना हिंदी – 3 (Ganesh Vandana Lyrics)
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला, दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला, दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
है सबसे जुदा और सबसे ही न्यारी, है शंकर के सूत तेरी मूषक सवारी ||
होती देवों में प्रथम तेरी पूजा, नहीं देव कोई है तुमसे निराला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला, दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला, दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
जो है बाँझ संतान उनको मिली है, जो है सुने आँगन वहां कलियाँ खिली है ||
कोढ़ी तुम देते कंचन सी काया, भूखे को देते हो तुम ही निवाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला, दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला, दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
रिद्धि और सिद्धि हो तुम देने वाले, ये तन मन ये जीवन है तेरे हवाले ||
अविनाश गाए और छूटे ना सरगम, बना दे ‘बिसरया’ तू गीतों की माला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला, दयावन्त एकदन्त स्वामी कृपाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला, दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
गजानन गणेशा हैं गौरा के लाला, दयावन्त इकदन्त स्वामी कृपाला ||
गणेश वंदना हिंदी – 4 (Ganesh Vandana Lyrics)
गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तयारी है,
आओ आओ बेगा आओ चाव दर्श को भारी है
गजानंद महाराज पधारो
थे आवो जद काम बनेला था पर थारी बाजी है
रनक भवर गड्वाला सुन लो चिंता माहने लागी है
देर करो न तरसाओ चरना अर्ज हमारी है
गजानंद महाराज पधारो
रिधि सीधी संग ले आवो विनायक दो दर्शन थारा भगता ने
भोग लगावा भोग लगावा पुष्प चडावा थारे चरना में
घ्जानंद थारे हाथा में अब तो लाज हमारी हिया
गजानंद महाराज पधारो
भगता की तो विनती सुन कर शिव सूत प्यारो आयो है
जय जय कार करो गणपति की
आकर मन हरश्याओ है
बरसे लो अमृत भजना में आणि महिमा भारी है
गजानंद महाराज पधारो
गणेश वंदना हिंदी – 5 (Ganesh Vandana Lyrics)
पहले ध्यान श्री गणेश का, मोदक भोग लगाओ |
भक्ति मन से करलो भगतो, गणपति के गुण गाओ ||
पहले ध्यान श्री गणेश का…
द्वार द्वार घर आसान सब पर, शुभ प्रभु की है प्रतिमा |
देवो में जो देव पूज्ये है, गणपति की है गरिमा ||
मंगल अति सुमंगल है जो, मंगल अति सुमंगल है जो |
उनको नयन बसाओ, पहले ध्यान श्री गणेश का ||
आरती स्तुति भजन प्राथना, शंख नाथ भी गूंजे |
मंगल जल दर्शन से गणपति, तन मन सबका भीजे ||
सब भक्तो का मंगल करदो, सब भक्तो का मंगल करदो |
मन सबका हरषाओ, पहले ध्यान श्री गणेश का ||
सब त्यौहार उन्ही से शुभ है, गणपति का त्योहारा |
मूषक वाहन श्री गणेश का, ऐसा देव हमारा ||
कीर्तन भजन नारायण करते, कीर्तन भजन नारायण करते |
उत्सव आज मनाओ, पहले ध्यान श्री गणेश का ||
पहले ध्यान श्री गणेश का, मोदक भोग लगाओ |
भक्ति मन से करलो भगतो, गणपति के गुण गाओ ||
गणेश वंदना हिंदी – 6 (Ganesh Vandana Lyrics)
नमस्कार करते है चरणों में हम, गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।। तीनो लोको की किन्ही परिक्रमा,
तीनो लोको की किन्ही परिक्रमा, पार ना पाए तुमसे विष्णु औ ब्रम्हा,
पार ना पाए तुमसे विष्णु औ ब्रम्हा,
रिद्धि और सिद्धि के तुम हो परम, गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
माता गौरा की आँख के तारे, मैय्या गौरा की आँख के तारे,
दरशन करके प्राणन प्यारे, दरशन करके प्राणन प्यारे,
तुम्हारे चरणों में सदा रहे हम,
गजानन स्वामी कर दो करम, गजानन स्वामी कर दो करम।।
नमस्कार करते है चरणों में हम,
गजानन स्वामी कर दो करम, गजानन स्वामी कर दो करम।।
गणेश वंदना हिंदी – 7 (Ganesh Vandana Lyrics)
कीर्तन करते करते, मैं तुझमे खो जाऊं |
तू मेरा हो जाए, मैं तेरा हो जाऊं ||
कीर्तन करते करते, मैं तुझमे खो जाऊं ||
नैनो को तेरे सिवा, कुछ भी ना दिखाई दे |
भजनों के सिवा बाबा, कुछ भी ना सुनाई दे ||
जिस भाव में बहते हो, उस भाव को मैं गाऊं |
कीर्तन करते करते, मैं तुझमे खो जाऊं।।
चाहे कुछ भी हो जाए, मन मेरा ना भटके |
ऐसी ना गलती हो, जो दिल में मेरे खटके ||
नैनो से धारा बहे, होंठों से मुस्काऊँ |
कीर्तन करते करते, मैं तुझमे खो जाऊं।।
केवल मैं और तू है, अहसास हो ये मन में |
कहे श्याम सिवा तेरे, कुछ ना हो जीवन में ||
कृपा ऐसी कर दे, उस पार उतर जाऊं |
कीर्तन करते करते, मैं तुझमे खो जाऊं।।
किर्तन करते करते, मैं तुझमे खो जाऊं |
तू मेरा हो जाए, मैं तेरा हो जाऊं ||
कीर्तन करते करते, मैं तुझमे खो जाऊं।।
गणेश वंदना हिंदी – 8 (Ganesh Vandana Lyrics)
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश -2
माता है तू जिसकी पिता है महेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश – 4
माता है तू जिसकी पिता है महेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
तन की मैल से पुतला बनाया
सत से उस में सांस जगाया
तन की मैल से पुतला बनाया
सत से उस में सांस जगाया
जाने जरा सी …..
जाने जरा सी महादेव सी दे
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
शंकर झुके त्रिया हट के आगे
बन के गजानन गणपति जागे
शंकर झुके त्रिया हट के आगे
बन के गजानन गणपति जागे
रूप निराला उनका ….
रूप निराला उनका अनोखा भेद
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
वीर है गौरा तेरा लाडला गणेश
माता है तू जिसकी पिता है महेश
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणपति बप्पा मोरेया
पुढच्या वर्षी लवकर या
गणेश वंदना हिंदी – 9 (Ganesh Vandana Lyrics)
नमस्कार करते है चरणों में हम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
तीनो लोको की किन्ही परिक्रमा,
तीनो लोको की किन्ही परिक्रमा,
पार ना पाए तुमसे विष्णु औ ब्रम्हा,
पार ना पाए तुमसे विष्णु औ ब्रम्हा,
रिद्धि और सिद्धि के तुम हो परम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
माता गौरा की आँख के तारे,
मैय्या गौरा की आँख के तारे,
दरशन करके प्राणन प्यारे,
दरशन करके प्राणन प्यारे,
तुम्हारे चरणों में सदा रहे हम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
नमस्कार करते है चरणों में हम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
गणेश वंदना हिंदी – 10 (Ganesh Vandana Lyrics)
नमस्कार करते है चरणों में हम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
तीनो लोको की किन्ही परिक्रमा,
तीनो लोको की किन्ही परिक्रमा,
पार ना पाए तुमसे विष्णु औ ब्रम्हा,
पार ना पाए तुमसे विष्णु औ ब्रम्हा,
रिद्धि और सिद्धि के तुम हो परम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
माता गौरा की आँख के तारे,
मैय्या गौरा की आँख के तारे,
दरशन करके प्राणन प्यारे,
दरशन करके प्राणन प्यारे,
तुम्हारे चरणों में सदा रहे हम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
नमस्कार करते है चरणों में हम,
गजानन स्वामी कर दो करम,
गजानन स्वामी कर दो करम।।
|| Shri Ganesh Vandana Sampurnam ||